थाना प्रभारी को कर्मावासियों ने दी भव्य विदाई
जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन शुक्ल व पत्रकार रामपति पटेल द्वारा प्रभारी निरीक्षक को सौंपा कोरोना योद्धा सेवा सम्मान पत्र
करमा सोनभद्र(चन्द्रमोहन शुक्ल)। स्थानीय करमा थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह के तबादले के उपरांत सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए नगरवासियों द्वारा भव्य विदाई दी गई। क्षेत्र के सम्मानित लोग प्रधानगण स्थानांतरित थाना प्रभारी को माल्यार्पण किये। उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन शुक्ल व पत्रकार रामपति पटेल द्वारा प्रभारी निरीक्षक को कोरोना योद्धा सेवा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा व बरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर सिंह द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सभी कर्मचारी व वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह ने माल्यार्पण कर विदाई की। उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बुद्धिनाथ यादव, उमाकांत मिश्र, विनोद जायसवाल, रविकान्त तिवारी, वरिष्ठ समाज सेवी प्रमोद सिंह, राजनारायण मिश्र, पत्रकार शरीफ अहमद, अशोक सिंह, वकील अहमद, मुस्तकीम, ब्रहानन्द तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।