सोनभद्र

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक कर कोरोना के प्रति किया जागरूक

विंढमगंज /सोनभद्र (राम आशीष यादव)

विंढमगंज थाना परिसर में आज थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में बाजार में अपने दुकान और प्रतिष्ठान चला रहे व्यापारियों की एक बैठक बुलाई गई बैठक में थानाध्यक्ष ने मौजूद दर्जनों व्यापारियों के समक्ष कहा कि आप सभी व्यापारी बंधु कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार के दिशा निर्देश का कड़ाई के साथ पालन करें स्वयं मास्क लगा कर रहे। तथा अपने दुकान और प्रतिष्ठान पर सैनिटाइजर रखें साथ ही साथ अगर आपके दुकान या प्रतिष्ठान पर ग्राहक बगैर मास्क के आते हैं तो आप ऐसे ग्राहकों को सबसे पहले मास्क लगाने की कड़ी हिदायत दें तब उसे उसके आवश्यकता की वस्तु को दें इससे आप स्वयं करोना से बचेंगे साथ ही साथ आने वाले ग्राहकों को भी जागरूक करके उनके घर परिवार व इलाके को कोरोनावायरस बचा सकेंगे अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो स्थानीय पुलिस के द्वारा गश्ती के दौरान अगर बिना मास्क के दुकानदारी करते या दुकान पर रहते फोटो खींच जाता है तो आपको ₹500 का जुर्माना हर हाल में लगा दिया जाएगा। इस जुर्माना की राशि से निजात पाने के लिए आप सभी व्यवसाई वर्ग शासन के द्वारा दिए जा रहे दिशानिर्देश का कडाई के साथ पालन करें इस मौके पर बूटबेढ़वा ग्राम प्रधान पवन कुमार रजक,क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन कुमार गुप्ता,अपना दल यस के नगर अध्यक्ष उदय कुमार जायसवाल,व्यापार मंडल महामंत्री विकास जयसवाल,व अजीत गुप्ता अमित चंद्रवंशी,मनोज कुमार, राजाराम चंद्रवंशी,विकास गुप्ता संजय कुमार विशु जयसवाल अली राजा असलम ,पंकज जायसवाल,कमलेश गुप्ता,चंद्रभान गुप्ता,संजय कुमार गुप्ता मौजूद थे।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App