डी एफ ओ ने दुरूह क्षेत्र करहिया का किया दौरा, जंगलों में घूम जानी जमीनी हकीकत
सोनभद्र,विंढमगंज(विमल यादव /राम आशीष यादव)
रेनुकूट वन प्रभाग के विंढमगंज रेन्ज के अति दुरूह व पहाड़ी इलाका करहिया,बोधाडीह,बगरवा,बासीन अमित अन्य क्षेत्रों का गुरुवार को पूरे दिन दौरा किया।इस दौरान बासीन में हुए वन भूमि पर अतिक्रमण को देखा वहीं घोड़दाहा के घने जंगलों में भी पेड़ों की कटान का स्थलीय निरीक्षण किया।प्रभागीय वनाधिकारी रेनुकूट एम पी सिंह ने गुरुवार को सुबह दस बजे से लेकर शाम छः बजे तक दुरूह छेत्रों के घने जंगलों व पहाड़ों की एक- एक स्थानों का बारीकी से निरीक्षण किया।जहां पर न तो कोई बड़े पैमाने पर नया वन भूमि पर अवैध कब्जा पाया और न ही भारी मात्रा में पेड़ों की कटान ही मौके पर मिला।हालाकिं काफी पहले की हुई पेड़ों की कटान तथा एक दो नए कटान पर नाराजगी जताते हुए सम्बन्धितों को जंगलों में गश्त बढ़ाने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के समय जंगलों की कटान बढ़ जाती है।लिहाजा रेन्ज के पूरी टीम को दिन रात गस्त करने के लिए शख्त निर्देश दिए है।कि अगर वह क्षेत्र में कहीं भी पेड़ काटे या फिर वन भूमि पर अवैध कब्जा हुआ तो सम्बंधित विटकर्मी की पूरी जिम्मेदारी होगी।और लापरवाही पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाएगा।