सोनभद्र
विंढमगंज बाजार में 45 लोगों का हुआ कोविड-19 की जांच
विंढमगंज, सोनभद्र।(रामआशीष यादव) तहसील क्षेत्र के विंढमगंज बाजार में स्थानीय ग्रामीणों का हुआ कोविड-19 स्लैब की जांच हुई। नेशनल मेडिकल मोबाइल यूनिट(NMMU) प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विनय श्रीवास्तव ने बताया कि 24जुलाई 20 को 45 लोंगो का स्लैब सैंपल लिया गया है। जाँच के दौरान विंढमगंज निवासियों का कोविड-19 जांच की सैम्पल ली गई है। स्थानीय समाजसेवी मुन्ना केशरी ने स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष सुबिधा उपलब्ध कराई है। स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जांच टीम के टीम डॉ विनय श्रीवास्तव, शिवम सिंह मनोज कुमार स्टॉफ नर्स, फार्मासिस्ट, रामकैलाश लैब टेक्नीशियन ने स्लैब की सैम्पल लिया है। शनिवार को यही टीम पटेलनगर विंढमगंज में जांच करेगी।