सोनभद्र
नगर पंचायत ओबरा ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई स्थानों पर किया बैरिकेटिंग
ओबरा(नीरज भाटिया)-
– ओबरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत ओबरा ने लगभग सभी संपर्क रास्तों को कराया सील।
– सिर्फ प्रमुख रास्तों से ही होगा आना जाना।
– नगर की सुरक्षा हेतु नगर पंचायत की पहल।
– अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने आम जनता की सुरक्षा के लिए उठाया कदम।