33 हजार की लाइन फाल्ट होने में अंधेरे में डूबे सैकड़ो गांव
ई युग से त अच्छा उहे ढिबरीये युग रहेम्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी) पिपरी फीडर से आने वाली 33 हजार की लाईन फाल्ट होने से औरहवा,नधिरा,बभनी,बिजपुर सब स्टेशन से जुड़ने वाली सैकड़ो गांव अंधेरे में डूब गए है म्योरपुर पूर्व प्रधान जय प्रकाश सिंह की माँ इस लचर विद्युत आपूर्ति से परेशान हो कहती है कि ई युग से त अच्छा उहे ढिबरीये युग रहे कम से कम हम लोग ढिबरी के रोशनी में आराम से सूत त जात रही वही गौरी शंकर सिंह ने बताया कि 1980 के दशक में भी इस समय से ज्यादा बारिश होती थी लेकिन विद्युत आपूर्ति बरकरार रहती थी विजली विभाग में कमीशन खोरी इतना ज्यादा हो गया है कोई भी उपकरण अच्छा नही लग रहा है अब आलम यह है कि जरा सा हवा चल जाये बातिश हो जाये विद्युत विभाग को तुंरन्त बाहाना मिल जाता है 33 हजार फाल्ट है बिजली विभाग को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से सिख लेनी चाहिए कि ग्रामीण अंचल बिजली आपूर्ति कैसे दी जाती है उपभोगताओं का आरोप है कि पिपरी फीडर से आने वाली 33 हजार की लाईन औरहवा फीडर, नधिरा,बभनी,एवं बिजपुर फीडर को जोड़ती है विद्युत विभाग लोड नही बढ़ा रहा है जिस कारण जब लाईन सुचारू रूप से चालू रहती है तो बात बात ट्रिप कर जाती है ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि जब रोस्टर के हिसाब से सट्टडाउन का समय रहेगा तो विजली कर्मी काम नही करेंगे जब लाईन आने का समय रहेगा तो इन्हें काम नजर आता है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए इस लचर बिद्युत आपूर्ति बाहाल कराए जाने की मांग की है।