सोनभद्र

परसौना गांव में आईपीएफ कार्यकर्ताओं ने लगाया पौधा

भाजपा सांसद करवा रहे आदिवासियों की बेदखल

घोरावल, सोनभद्र। परसौना गांव में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के जिला संयोजक कांता कोल के नेतृत्व में आज ग्रामीणों ने बड़े पैमाने पर अपने पुश्तैनी खेतों में वृक्षारोपण का कार्य किया और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया. वन विभाग घोरावल द्वारा पौधा मिलने के बाद आईपीएफ के कार्यकर्ताओं ने यह वृक्षारोपण का कार्य अपनी पुश्तैनी जमीन पर किया. आईपीएफ ने सरकार से यह मांग भी कि कि इन पौधों की सुरक्षा और व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी आदिवासी ग्रामीणों को दी जाए ताकि पर्यावरण की रक्षा हो और आदिवासियों की आजीविका का इंतजाम भी हो.

इस मौके पर मौजूद आईपीएफ के जिला संयोजक कांता कोल ने कहा कि आदिवासी सदियों से जंगल को सुरक्षित रखते हैं आए हैं और जंगल ही उनका जीवन है. इसलिए फलदार वृक्षारोपण करा कर उसकी सुरक्षा और व्यवस्था की जिम्मेदारी आदिवासियों की सहकारी समिति को सरकार को देनी चाहिए.

उन्होंने भाजपा के राज्यसभा सांसद द्वारा परसौना गांव समेत घोरावल में आदिवासियों को जंगल की पुश्तैनी जमीन से बेदखल करने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जंगल आदिवासियों से नहीं बल्कि वन माफियाओं से असुरक्षित है. दरअसल भाजपा व संघ के नेता जंगल में अवैध खनन व कटान में लगे है जिनका संरक्षण माननीय सांसद करते हैं. आज ऐसे ही लोगों से जंगल को खतरा है।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक की मौत दुसरा घायल
Download App