सोनभद्र
ओबरा,राबर्ट्सगंज, चुर्क (25 जुलाई तक) कन्टेन्टमेंट जोन घोषित-एसडीएम सदर
सोनभद्र (विकास द्विवेदी)। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 25 जुलाई तक सभी दुकानें,प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, संपर्क मार्ग पर सामान्य आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। सब्जी,मेडिकल स्टोर,दूध व किराने की दुकान चिन्हित कर होम डिलेवरी की जायेगी वही दुकाने खुली रहेंगी उसके अलावा कोई भी दुकाने नही खुलेंगी।यह जानकारी सदर एसडीएम यमुना धर चौहान ने सेलफोन पर वार्ता के दौरान दी।हाइवे पर वाहनों का आवागमन सुचारू रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाइ की जायेगी।
इसी तरह सोनभद्र की ताजा तरीन खबरों के लिये डाउनलोड करें प्ले स्टोर से sbn live