बभनी/सोनभद्र (राम आशीष यादव/सारिफ खान)।
तमंचा के साथ 2 युवक गिरफ्तार।बभनी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन मे अवैध हथियारों के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 02 नफर अभियुक्त राजबली गोड़ पुत्र सोबरन गोड़ उम्र- 32 वर्ष व पुरषोत्तम गोड़ पुत्र दशरथ गोड़ उम्र 28 वर्ष निवासीगण अधौरा,सतबहनी थाना बभनी, सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 02 अदद बंदूक बरामद करते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 59/20 धारा-3/ 25 आर्म्स एक्ट बनाम राजबली गोड़ व मु०अ०सं०-60/20 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट बनाम परसोत्तम गोड़ के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।