सोनभद्र

पुल की शटरिंग गिरने से 1 की मौत 2घायल,मुआवजा व इंसुरेंस से पैसा दिलवाने की बात कहे जाने के पश्चात ग्रामीणों ने शव को पुलिस को सौंपा

सोनभद्र(नीरज भाटिया)-

– ओबरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के कड़िया गाँव मे बन रही रेलवे पुलिया के शटरिग के गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गयी। घटना में शटरिग के बीच दबे दो मजदूरों को अथक प्रयास कर लगभग ढाई घंटे में बचा लिया गया।उधर, पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि घटना के कई घंटों बाद भी रेलवे का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।जानकारी के अनुसार दोहरीकरण के दौरान कड़िया नाले पर बन रही रेलवे की पुलिया के लिए करीब 40 फीट ऊंची शटरिग का काम चल रहा था। शनिवार दिन में 12 बजे के करीब शटरिग पूरी तरह गिर गयी।शटरिग के गिरने के दौरान ज्यादातर मजदूर भागने में सफल हो गए, लेकिन तीन मजदूर शटरिग के नीचे दब गए।शटरिग के नीचे दबने से राजू खरवार (22) पुत्र अमितलाल खरवार निवासी टोला बहरा, पनारी की मौके पर ही मौत हो गई इसके अलावा शटरिग के बीच दबे बहरा निवासी विनय (19) और सुरेंद्र (20) की सांसे चल रही थी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान काम करा रहे कार्यदायी संस्था के लोग मौके से फरार हो गए।किसी तरह अन्य मजदूरों ने शटरिग में दबे मजदूरों को ढांढस दिया।घटना की सूचना ओबरा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा 4,00,000/- मुआवजा व इंसुरेंस से पैसा दिलवाने की बात कहे जाने के पश्चात ग्रामीणों ने शव को पुलिस को सौंपा।इसके बाद मौके पर पहुंचे ओबरा थाना प्रभारी शैलेश कुमार राय ने राहत कार्य तेज कराया।शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App