दुद्धी,सोनभद्र(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमित 48 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। जिसमे दुद्धी कोतवाली के 9 पुलिसकर्मियों के साथ लेखपाल भी संक्रमित मिले हैं। नेशनल मेडिकल मोबाइल यूनिट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विनय श्रीवास्तव ने बताया कि 15 जुलाई को तहसील व कोतवाली सहित सीएचसी के कुल 109 लोगों का सैम्पल भेजा गया था। जिसका रिपोर्ट शनिवार को दुद्धी में हुए जांच में कुल 13 लोग पाजिटिव आये हैं। चिकित्साधिकारी का कहना है कि सभी लोग सुरक्षित अपने आवास या घरों में रहे। ताकि सुरक्षा बरकरार रहे।
Bhim Jaiswal
भीम जायसवाल सोनभद्र के दुद्धी निवासी है।कुछ कर गुजरने की ललक के कारण आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।