सोनभद्र
सेवकामोड पर लगा ट्रांसफार्मर जला , गर्मी और उमस से लोग बेहाल
बीजपुर ( विनोद गुप्त) बखरिहवा फीडर से लगे सेवकामोड के पास शुक्रवार की सुबह 10 केवी के ट्रांसफार्मर में आग लगने से जलकर खाक हो गया। ट्रांसफार्मर जलने की सूचना पर एसएसओ मनोज जायसवाल ने नधिरा सबस्टेशन से लाइन बन्द कर तत्काल मौके पर लाइन मैन भेज कर स्थिति की जानकारी ली। उक्त ट्रांसफार्मर से लगे उपभोक्ता सुशील जायसवाल , रमेश जायसवाल ,बनारसी , बिक्रम , राधेश्याम जायसवाल , सतेंद्र सिंह , मार्तण्ड देव पांडेय , अखिलेश विश्वकर्मा , सहित अनेक उपभोकताओ ने बताया कि भीषण गर्मी और उमस से लोग बेहाल हैं। लोगो ने बिजली बिभाग के टोलफ्री नम्बर पर जानकारी दे कर शिकायत दर्ज भी कराया है। रहवासियों ने अवर अभियंता महेश कुमार को उक्त से सम्बंधित जानकारी देकर तत्काल ट्रांफार्मर बदलवाने की माँग की है।