जाच कराकर दोषियों को जेल भेजने व सजा दिलाएं जाने की मांगगुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने गुरूवार के दिन रूपयो के लेन देन में सुमित सिंह निवासी करनवा थाना करमा का निर्मम तरीके से हुयीं हत्या का गहरे शब्दों मे निन्दा की है।बैठक मे घटना की निष्पक्ष जाँच करा दोषियों को जेल भेजने व सजा दिलाएं जाने की मांग की है।बैठक में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला संयोजक लक्ष्मी नारायण सिंह ने सुमित सिंह की हत्या का कड़े शब्दों में निन्दा करतें हुयें मांग की है की इस घटना की निष्पक्ष जाँच करा कर दोषियों को जेल भेजने व कानून के तहत सजा दिलाएं जाने की माँग जिला प्रशासन से की है।इस अवसर पर अंकुर सिंह, बजरंग दल के प्रांत सयोजक सत्य प्रकाश,सोनू सिंह,मनीष प्रताप सिंह,अरविंद सिंह,राजनारायन सिंह आदि ने इस हत्या काण्ड की निन्दा की है।