Big Breaking-दुद्धी में भूमि विवाद में चले ईंट-लाठी, कई लहूलुहान
कस्बे के रामनगर मुहल्ले की घटना
मात्र 6 इंच जमीन के लिए हो रही विवाद
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)।
स्थानीय कस्बे के रामनगर रेलवे क्रॉसिंग के निकट जमीनी विवाद में शुक्रवार की जमकर ईंट-लाठी चले जिसमें एक महिला सहित कई लोग लहूलुहान हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच घायल लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाई जहां उनका उपचार जारी है। बताया जाता है कि यह मात्र 6 इंच जमीन का यह विवाद तीन दिन पूर्व भी हुआ था जिसमें एक आमना पत्नी हरदल हुसैन नामक महिला घायल हुई थी। घायल पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 323, 504, 506 का मुकदमा मीकाईल साह के परिवार के विरुद्ध दर्ज किया था। शुक्रवार को हरदल हुसैन के रिश्तेदार वगैरह आकर मीकाईल साह के परिवार से जमीन व महिला को मारने की बावत पूछताछ करने लगे। बात बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज व मारपीट तक पहुंच गई। आरोपी मिकाइल साह पक्ष एक बार फिर उग्र होकर न केवल आमना बल्कि अपनी ड्यूटी जा रहे उसके पड़ोसी वाहिद हुसैन पुत्र जलील साह पर ईंट व लाठी से हमला बोल दिया। जिसमें महिला मौके पर ही अर्धबेहोशी की हालत में हो गई जबकि वाहिद हुसैन का सर फटकर लहुलुहान हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच घायल वाहिद हुसैन व आमना को सरकारी अस्पताल ले आई। उधर मिकाइल साह, उसकी पत्नी कौसर खातून व दो लड़के हसीब व औरंगजेब को भी मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने सीएचसी लेकर भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजीव द्वारा उपचार जारी है।