लखनऊ (अनुराग कुमार/नौशाद अन्सारी) उत्तर प्रदेश मे विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट की होगी परीक्षा,बाकी होंगे प्रोन्नत।उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर दिश निर्देश किया है।कोविड 19 महामारी के प्रसार के खतरे को देखते हुये उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों की फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं छोड़कर बाकी परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया गया है।
इसी तरह सोनभद्र की ताजा तरीन खबरों के लिये डाउनलोड करें प्ले स्टोर से sbn live
डा दिनेश शर्मा ने बताया के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा कोविड 19 वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये स्टूडेंट के स्वास्थ्य सुरक्षा सिद्धान्तो एवं समान अवसर को महत्व दिये जाने,शैक्षणिक विश्वसनीयता,व्यवसाय का अवसर और वैश्विक स्तर पर छात्रों के भविष्य की प्रगति को सुनिश्चित करने के बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए छात्रो के शैक्षिक मूल्यांकन तथा परीक्षा मे प्रदर्शन के माध्यम से छात्रो में आत्मविश्वास एवं संतुष्टि का भाव उत्पन्न करने के साथ क्षमता, प्रदर्शन, विश्वसनीयता को वैश्विक स्वीकार्यता प्रतिबिंबित किये जाने के दृष्टिगत परीक्षाएं सम्पन्न कराने और परिणाम घोषित करने और आगामी सत्र के शैक्षणिक कैलेण्डर के बिन्दुओं को शामिल किया गया है।
स्नातक कक्षाओं के प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रोन्नत किया जाएगा तथा दोनों में अंतिम वर्ष की परीक्षा होगी। शासन ने विश्वविद्यालयों के लिए गाइडलाइन जारी की है।
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) July 16, 2020