डी ए वी परासी में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत ने विद्यालय का बढ़ाया गौरव
अनपरा/सोनभद्र ककरी परियोजना केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया है, जिसमें ककरी परियोजना आवासीय परिसर स्थित डी.ए. वी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल,परासी के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती पुष्पा कुमारी ने बताया कि रोनित कुमार झा एवं विशेष गर्ग ने संयुक्त रूप से 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया।संदीप विश्वकर्मा 93.8 प्रतिशत के साथ दूसरे और तानिया घोष 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।विद्यालय के 06 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।विद्यालय की प्राचार्या ने विद्यार्थियों को बधाइयाँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अपनी टीम को बधाई देते हुए उनसे निकट भविष्य में और बेहतर परीक्षा परिणाम देने की आशा व्यक्त की।