उभ्भा नरसंहार की बरसी पर जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हिरासत मे लिये गये
सोनभद्र उभ्भा नरसंहार की बरसी पर जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हिरासत मे लिये गये।सोनभद्र जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को भदोही गोपीगंज पुलिस ने रोक लिया।अजय कुमार लल्लू को सीतामढ़ी गेस्ट हाउस ले जाया गया।
कार्यकर्ताओं के साथ अजय कुमार लल्लू को हिरासत मे लिया गया है।17 जुलाई को हुए नरसंहार में 11 लोगों की मौत हो गई थी।पूर्व विधायक अजय राय को मिर्जापुर जिले के अदलाहट मे पुलिस ने रोक लिया है।अजय राय अदलाहट टोल प्लाजा पर कार्यकर्ताओ के साथ धरने पर बैठ गये।
अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार लोकतंत्र को नही मानती।ये सरकार लोगो का दमन करना चाहती है।हम अपने तीन साथियों के साथ मौके पर जाकर घटना में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देना चाहते थे लेकिन यह सरकार हमें घटनास्थल पर जाने से रोक रही है।
उम्भा सोनभद्र के नरसंहार में शहीद हुए दलितों – आदिवासियों को श्रद्धांजलि देना गुनाह है क्या? 'अभिव्यक्ति की आजादी' इस तरह कुचला जायेगा?
हमें अकारण क्यूँ रोका जा रहा है? pic.twitter.com/yFlNFFYSnB
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) July 16, 2020