सोनभद्र
अस्थाई जेल से फरार 3 कैदी मामले मे लापरवाही बरतने पे 4 पुलिसकर्मी को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित
सोनभद्र अस्थाई जेल से फरार 3 कैदी मामले मे लापरवाही बरतने पे 4 पुलिसकर्मी को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित।बीती रात राबर्ट्सगंज चौकी के बगल मे बने अस्थाई जेल से खिड़की तोड़कर 3 कैदी फरार हो गये थे।पुरे जिले की पुलिस हाइ अलर्ट मोड पे कर दिया गया था।।सघन चेकिंग किया जा रहा था।पुलिस फरार कैदी के धर पकड़ मे जुट गयी थी। काफी मशक्कत के बाद तीनों फरार कैदी पकडे गये थे। तीनों कैदी के फरार होने पर उनकी सुरक्षा ड्यूटी में लगे कुल 4 पुलिसकर्मियो लालचंद्र सरोज,काशीराम नाथ,सुनील,अजीत कुमार को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने निलंबित कर दिया है।साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कारवाइ की जा रही है।