दुद्धी के विभिन्न संगठनों ने बन्दी का किया ऐलान, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) दुद्धी पुलिस के 3 जवानों को कोरोना संक्रमित पाए जाने की मिलते ही स्थानीय क्षेत्रवाशियो में हड़कंप मच गया। स्थानीय संगठनों ने दुकान बंद करने का अलाउंस भी कर दिया। कोरोना संक्रमण फैलते हुए रूप को देखकर सोशल मीडिया के जरिये स्थानीय कस्बे व क्षेत्रवाशियो की सहमति पर कोरोना के संक्रमण फैलने वाले सुरक्षा दृष्टि से संक्रमण को रोकने के लिए व्यापार मंडल दुद्धी श्री रामलीला कमेटी दुद्धी जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी नगर पंचायत दुद्धी मुस्लेमीन रजा कमेटी जामा मस्जिद दुद्धी दुद्धी बार संघ सिविल बार संघ समस्त दुर्गा पूजा समिति के साथ प्रमुख नागरिकों की सहमति से निर्णय लिया गया कि दुद्धी को 15 जुलाई दिन बुधवार सुबह 11:00 बजे से 17 जुलाई 2020 रात्रि 10:00 बजे तक दुकान बंद रहेगी। इसकी लिखित रूप से उपजिलाधिकारी दुद्धी अधिशासी अधिकारी दुद्धी क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी को देकर मांग किया गया है। कि सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए कड़ी निगरानी किया जाए।