सोनभद्र
डिग्री कालेज के पीछे मिला युवक का शव, सनसनी
दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मलदेवा गांव में बीती रात्रि में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि संदिग्ध हालात में नितेश 22 पुत्र मनोज निवासी दुद्धी का शव राजकीय महाविद्यालय दुद्धी के ठीक पीछे मिला है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह एसएसआई वंश नारायण यादव घटना स्थल पहुँच कर जायजा लिया है।