सोनभद्र
घरेलू गैस के रिसाव से खाना बनाते समय आग लगी , गृहस्ती का सामान जलकर खाक
बीजपुर(विनोद गुप्त ) स्थानीय थाना क्षेत्र के नेमना गावँ में मंगलवार की शाम को घरेलू गैस में रिसाव से आग लग गया जिससे घर मे भी आग लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाकुर दयाल पुत्र बब्बन निवासी नेमना के टोला संथरहवा की पत्नी नेता देवी ने मंगलवार की शाम लगभग 8 बजे घर में जब खाना बनाने के लिए जब चूल्हे को चालू किया तो रिसाव के चलते पाइप में भी आग लग गया । देखते देखते आग विकराल रूप ले लिया घर मे भी आग लग गई। तत्काल ग्रामीणों ने 112 पुलिस को सूचना दिया और ग्राम प्रधान सीताराम ने एनटीपीसी रिहन्द नगर के फायर टेंडर को फोन किया । मौके पर पहुंची फायर टेंडर टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर मे आग लग जाने के कारण घर गिर गया और उसमें ठाकुर दयाल को हजारों का नुकसान हो गया।