सोनभद्र
क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में थाना बभनी पुलिस व जोन वाराणसी की क्यू.आर.टी. टीम द्वारा छत्तीसगढ़ बॉर्डर से सटे जंगलो में किया गया सघन काम्बिंग
बभनी/ सोनभद्र(सारिफ खान)सोनभद्र पुलिस अधीक्षक सोनभद्र निर्देशानुसार जनपद में नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम हेतु क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में थाना बभनी पुलिस व जोन वाराणसी की क्यू.आर.टी. टीम द्वारा पी.ए.सी के साथ थाना बभनी अंतर्गत छत्तीसगढ़ बॉर्डर से सटे ग्राम रम्पाकुलर,नवा-टोला में सघन काम्बिंग की गयी व स्थानीय लोगों के साथ जनचौपाल आयोजित कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया ।