उम्भा मे जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक ने बैठक कर लोगो की समस्याओ से अवगत हुये
घोरावल/सोनभद्र (अनुराग कुमार) जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से थाना घोरावल की चौकी उम्भा क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय, उम्भा, थाना-घोरावल, सोनभद्र पर उम्भा गांव के लोगों के साथ समन्वय बैठक करते हुये उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया तथा समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। समन्वय बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु शासन व आयुष मंत्रालय द्वारा बताये गये नियमों के बारे में अवगत कराकर जागरूक किया गया। तत्पश्चात श्रीमान् जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा ग्राम सपही में जमीन पर किये गये कब्जा दखल का सत्यापन किया गया । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी घोरावल, एसडीएम घोरावल सहित अन्य आलाधिकारीगण मौजूद रहें।