सोनभद्र
बिग ब्रेकिंग- महुअरिया रेलवे स्टेशन कर्मचारी का आया कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट, हड़कंप
दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुअरिया रेलवे स्टेशन पर स्थित पोर्टर पद पर कार्यरत कर्मचारी का कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र द्वारा बताया गया कि चिंटू कुमार पुत्र अनिल प्रसाद निवासी नालंदा पटना बिहार से अपने डियूटी में आया हुआ था जिसकी जांच 5 जुलाई 20 को 40 लोंगो की कोरोना की जांच किया गया था। जिसमे एक युवक का कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आया है। युवक रेलवे स्टेशन महुअरिया(महुली) पर पोर्टर पद पर तैनात था।