शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा मय फोर्स क्षेत्र मे मुस्तैद रहकर लाकडाउन डाउन का पालन कराने मे जुटे
शक्तिनगर/सोनभद्र शक्तिनगर मे लाकडाउन का पालन कराने के लिये शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहे है।लाकडाउन का पालन कराने के लिए विशेष सख्ती बरती जा रही है।शक्तिनगर क्षेत्र के चारो तरफ पुलिस फोर्स मुस्तैद कर हर आने जाने वाले लोगो से पूछताछ किया जा रहा है।
एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि सरकारी दफ्तर के कर्मचारियो को छोड़कर बाकी अन्य किसी भी लोगो को बाहर निकलने से मना किया जा रहा है।फालतू घूमने वाले लोगो का चालान काटा जा रहा है।उन्होने लोगो से कहा आप लोग दुरी बनाये रखे और लाकडाउन का पालन करे।साथ ही लोगो से अपील किया के विशेष जरुरत हो तो तभी घर से निकले।करोना से बचाव के लिए जरूरी है मास्क लगाकर जाये।साथ ही लोगो को आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का अपील किया।साफ सफाइ पे विशेष जोर देते हुये कहा आप लोग हमेशा साबुन से अच्छी तरह हाथ धोये इसके आलावा ड्यूटी के दौरान सेनेटाइजर का प्रयोग करे।लाकडाउन का पालन कराने के लिये शक्तिनगर क्षेत्र के कइ जगह पुलिस फोर्स मुस्तैद है।