बीजपुर ( विनोद गुप्त )दो दिन से लगातार हो रही बरसात के कारण पिपरी से आने वाली 33 केवी की लाइन में फाल्ट के चलते नधिरा , बभनी , म्योरपुर , रायकालोनी सबस्टेशन में अंधेरा छाया हुआ है। 95 किलो मीटर की दूरी पिपरी से जंगली रास्ते 33 केवी की आयी लाइन में आये दिन फाल्ट होता है। बिभाग के पास इससे निजात दिलाने के लिए कोई कार्य योजना नही है। फाल्ट होते ही जेई , एसडीओ , एक्सीयन सहित लाइन मैन असहाय बन कर हाथ खड़ा कर देते हैं। बरसात और आकाशिय बिजली घरेलू लाइन पर कहर बन कर टूटती है। कहीं पेड़ समस्या बने हैं तो कहीं जर्जर उपकरण मुसीबत खड़ा किये हैं इसी में 95 किलो मीटर की दूरी बिधुत कर्मियों को पेट्रोलिंग करने में आड़े आ रहा है। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह लगभग 03 बजे रात से 33 केवी की लाइन म्योरपुर के जंगल मे खराब हो गयी है जिसके कारण इलाके के नधिरा , बभनी , रायकालोनी के सब स्टेशन की सप्लाई बंद हो गयी है। मेन लाइन की सप्लाई बंद होने से तीनों सबस्टेशन से जुड़े सैकड़ो उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा पसरा पड़ा है। इसबाबत अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि बरसात में यह समस्या बिजली के लिए अभिशाप है। लेकिन फिर भी बरसात कम होते ही फाल्ट को ठीक करने की कोशिश की जाएगी।
Bhim Jaiswal
भीम जायसवाल सोनभद्र के दुद्धी निवासी है।कुछ कर गुजरने की ललक के कारण आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।