म्योरपुर पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से संपूर्ण लॉक डाउन की ग्रामीणों को दी जानकारी
संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान सब्जी,दूध,मेडिकल की दुकानो को खोलने की छूट थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह
म्योरपुर/अंकित अग्रहरी
आज रात 10 बजे के बाद संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है लॉक डाउन के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति बेवजह रोड पर दिखता है तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी उक्त बातें म्योरपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कही उन्होंने कहा कि यह लॉक डाउन आज रात्रि 10 बजे से 13 तारीख तक संपूर्ण रूप से उत्तरप्रदेश में होने जा रहा है जिसका धोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है जिसके तहत प्रदेश व जनपद की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर ग्रामीणों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जानकारी दे रही है कि रात 10 बजे से संपूर्ण लाख डाउन होने जा रहा है इसलिए बेवजह घरों से बाहर ना निकले उन्होंने बताया कि मेडिकल की दुकानें सब्जी,दूध की दुकानों को छूट दी गयी है थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से अपील किया है कि ज्यादा जरूरी होने पर ही घरों से निकले इस दौरान लीलासी चौकी इंचार्ज राजेश सर मौर्य एसआई काशी सिंह कुशवाहा,मिट्टू प्रसाद,आदि मौजूद रहे।