अतिक्रमणकारियों में हड़कंप
महुली/सोनभद्र(विमल यादव)
बरसात सुरु होते ही वन भूमि पर अतिक्रमण का सिलसिला शुरू हो गया है।ग्रामीण क्षेत्रों के लोग एक समूह में सुरक्षित वन भूमि पर अवैध कब्जा करने के लिए आतुर हो गए हैं।इसी क्रम में विंढमगंज रेन्ज के जोरुखाड़ वन ब्लॉक 2में शुक्रवार को इलाके के कुछ ग्रामीण लैंटाना(फुलवाड़ी) तथा पलास की झाड़ियों की साफ सफाई कर रहे थे।जिसकी सूचना पर पहुंचे वन विभाग के एस डी ओ कुंज मोहन वर्मा के नेतृत्व में जैसे ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची की वनकर्मियों को देख सभी अतिक्रमणकारी मौके से भाग खड़े हुए।कुछ देर बाद अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए 13नामजद लोगों पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।साथ ही एफआईआर के लिए विंढमगंज पुलिस को भी तहरीर दी गई है।इस सम्बंध में विंढमगंज रेंजर विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि वन भूमि पर अवैध रूप से कब्ज करने की नीयत से कुछ ग्रामीण झाड़ियों की साफ सफ़ाई कर रहे थे।जिसकी पहचान कर 13लोगों पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए विंढमगंज पुलिस को भी एफआईआर के लिए तहरीर दी गई है।वन विभाग की इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।