सोनभद्र
रामलोचन तिवारी बने एल्डर कमेटी के चेयरमैन
दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) सिविल बार एसो. की नई कार्यकारिणी के गठन को निवर्तमान कमेटी को भंग कर दिया गया। गुरुवार को अध्यक्ष रामलोचन तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में कमेटी को भंग करने के साथ ही चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए एल्डर कमेटी का गठन किया। अधिवक्ताओं ने पांच सदस्यीय कमेटी के रूप में रामलोचन तिवारी को चेयरमैन एवं सदस्य के रूप में ओम प्रकाश मिश्रा, आदित्य नारायण सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, ज्ञानी प्रसाद को नामित किया। अधिवक्ता प्रभु सिंह की शिकायत पर तहसीलदार की क्रिया कलाप की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया।