सोनभद्र
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दुमहान गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दुमहान गांव का एक व्यक्ति मिथलेश पुत्र नकछेदी उम्र करीब 42 वर्ष किसी दवा का सेवन करने से अचेत हो गया। जिसके बाद मृतक के मुह से झाग भी निकला है। मौत की वजह अभी तक नही हो पाई है। स्थानीय पुलिस पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।