खुशनुमा परवीन को जन सेवा समिति ने किया सम्मानित
शक्तिनगर/सोनभद्र समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा तत्पर होकर के कार्य करने वाली समिति जन सेवा समिति के द्वारा सोनभद्र मे हाइस्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली खुशनुमा परवीन पिता राशिद खान निवासी चौबे परसवार कोटा खड़िया पुत्री को जन सेवा समिति के केंद्रीय कार्यालय पर बुलाकर के सम्मानित किया गया जिससे इस जिले के साथ-साथ शक्तिनगर क्षेत्र का भी नाम रोशन करने वाली इस छात्रा के के प्रतिभा का पहचान करते हुए समिति ने इन्हें उचित सम्मान देते हुए आगे उज्जवल भविष्य कामना करती है।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रिंस जायसवाल,कोषाध्यक्ष परमेश्वर कुशवाहा,कार्यसमिति सदस्य बबलू साहनी,गुरुदीन गुप्ता,संजय बोस,उमेश लाल श्रीवास्तव,मिथिलेश जायसवाल,अनिल गुप्ता, मुकेश केसरी मौजूद रहे।
SBN LIVE के एप्लीकेशन मे पाठकों की मांग को देखते हुये कुछ तकनीकी बदलाव किये गये है।प्ले स्टोर से SBN LIVE को तुरंत अपडेट कर लें, क्यूंकि अपडेट करने के बाद ही जिले का समाचार SBN LIVE के एप्लीकेशन मे आयेगा