खाद बीज के दूकानों पर छापेमारी से हड़कम्प,दुकानों के शटर गिरे
पिछले दिनों विधायक के सामने जिला कृषि अधिकारी पर लगा था भ्रष्टाचार का आरोप
जिला कृषि अधिकारी पर लगा बदले में कार्रवाई का आरोप
दुद्धी,सोनभद्र- जिला कृषि अधिकारी पियूष राय ने मंगलवार को पूरी प्रशासनिक टीम के साथ तहसील मुख्यालय के कई बीज दुकानों पर छापामारी की| इसकी भनक लगते ही नगर में हड़कंप मच गया| तमाम बीज दुकानदार अपने शटर गिराकर मौके से खिसक लिए| छापामारी के कारवाई का जायजा उपजिलाधिकारी सुशील कुमार ने भी लिया| दूसरी ओर संबंधित महकमे पर दुकानदारों द्वारा बदले की कारवाई का आरोप लगाया जा रहा है|
मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे जिला कृषि अधिकारी पियूष राय ने एसडीएम से कारवाई की बात साझा करते हुए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फ़ोर्स उपलब्ध कराने की मांग की| इस पर एसडीएम ने तत्काल उनके साथ नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्या को बतौर मजिस्ट्रेट लगा दिया| कोतवाली से अपराध निरीक्षक सत्यप्रकाश यादव की अगुवाई में पुलिस बल लेकर किसान बीज भंडार के दो एवं मंडी समिति में बंद पड़ी एक दूकान पर छापा मारा| इसके अलावा अमवार रोड पर भी संचालित एक अन्य दुकानदार के खिलाफ भी कारवाई होने की बात बताई गई| दूकान पर चस्पा लाइसेंस आदि की पड़ताल करने के बाद संचालक अनिल कुमार से संचालन संबंधी कागजात एवं दूकान के स्टाक का मिलान किया | देर शाम तक दुकानों की जांच पड़ताल जारी होने के बात अधिकारीयों द्वारा बताई गई|
विभागीय कारवाई को दुकानदारों ने बताया बदले की कारवाई
कृषि विभाग की औचक छापामरी को स्थानीय दुकानदारों ने बदले की कारवाई का आरोप लगाया| इस बाबत लोगों ने बताया कि बीते तीस जून को क्षेत्रीय विधायक हरिराम के समक्ष दुकानदारों ने महकमे के शोषण करने एवं अवैध वसूली करने का भंडाफोड़ किया था| भरी पंचायत में जिला कृषि अधिकारी पर खुलेआम भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाने वाले दुकानदारों को निशाना बनाया गया है| ताजा प्रकरण में उन्ही दुकानदारों के यहां दल बल के साथ छापा मारा गया,जिन्होंने पंचायत में आवाज उठाई थी