सोनभद्र

बिजली आपूर्ति में दुर्व्यवस्था से अजीज लोगों ने जरहा के लिए 33 केवी सब स्टेशन की उठाई माँग

बीजपुर ( विनोद गुप्त )पिपरी से नधिरा फिर बीजपुर तक लगभग 95 किलो मीटर जंगली रास्ते के सफर से आने वाली बिजली के उपकरण में आएदिन हो रहे फाल्ट के कारण बिजली उपभोक्ता आजिज आकर अब जरहा में एक 33 केवी सब स्टेशन की माँग उठाना शुरू कर दिए हैं। बताया जाता है कि इस बाबत क्षेत्र के सम्भ्रांत जनों की एक बैठक जरहा स्थिति बघेल भवन पर मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि सोनभद्र का उर्जान्चल क्षेत्र भारत को सर्वाधिक ऊर्जा उत्पादन कर देश के कोने कोने गाँवो तथा महानगरों को रौशन कर रहा है । यहां पर एनटीपीसी की 03 यूपी सरकार की 02 तथा अन्य निजी क्षेत्र की 03 बिजली परियोजनाएं ऊर्जा उत्पादन में लगी हैं बावजूद इस क्षेत्र के अधिकांश गाँव के रहवासी अंधेरे में जीवन जी रहे है। लोगों ने कहा कि जहाँ पुराने बिजली के तार पोल लगाए गए हैं वहाँ तक ओवर लोग और दूरी के कारण आयेदिन फाल्ट से लोग जूझ रहे हैं । लोगो को बिजली कम मिलती है लेकिन जलालत ज्यादे झेलनी पड़ रही है। उपस्थिति सभी ने सर्व सम्मति से तय करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्रालय को पत्र भेज कर जरहा में एक 33 केबी का सब स्टेशन लगाने की माँग की गई। इस बाबत लोगो ने बताया कि इस के लिए क्षेत्रीय किसानों ने बिजली बिभाग को निशुल्क जमीन देने का प्रस्ताव भी किया है। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह बघेल , त्रिभुअन नारायण सिंह , राजकुमार सिंह , ब्रह्मजीत सिंह , विनोद गुप्ता , राहुल सिंह , सन्तोष , मनोज , अरबिंद , सुशील कुमार , दीनानाथ , सीताराम , बद्रीनाथ , मेवालाल , जगरनाथ प्रसाद , सहित क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित रहे।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App