सोनभद्र
ब्रेकिंग- प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों में कोहराम
दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) स्थानीय एक प्राइवेट अस्पताल मे महिला के प्रसव के दौरान विगड़ी तवियत हुई गंभीर। अस्पताल संचालक ने गंभीर महिला को किया था रिफर। जिला अस्पताल जाते समय रास्ते मे हुई महिला 25 वर्षीय अंजली पत्नी सन्तोष निवासी छतरपुर थाना विंढमगंज की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। प्राइवेट अस्पताल पर पहुँची स्थानीय पुलिस जांच में जुटी।