सोनभद्र
पेड़ पौधों से संतुलित रहता है वातावरण – नवीन राय
अनपरा/सोनभद्र आज अनपरा मे अनपरा वन विभाग रेंजर नवीन राय के नेतृत्व मे वृक्षारोपण किया गया।इस दरम्यान अनपरा रेंज मे 140 हेक्टेयर मे 154110 वृक्ष रोपा गया।इस मौके पर रेंजर नवीन राय ने कहा के ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से बचाने के लिए पौधे लगाना जरूरी है।पेड़-पौधे से पर्यावरण संतुलित होता है।उन्होने लोगो से घर के आसपास पौधरोपण करने की अपील की।उन्होने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होते हैं।पौधे लगा कर इसकी रक्षा करना अहम बात है।हर किसी को पेड़ लगाना चाहिए। पेड़ हमें हमेशा झुककर अच्छे कार्य करने की प्रेरणा देते है।कोइ भी वृक्ष धूप तपकर दूसरो को छांव देता है।इस अवसर पे वी के माथुर असिस्टेंट कमाडेन्ट, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर पी के सिह,बालकेश्वर सिंह,राधाकृष्ण पाण्डेय,प्रेम शकर पाण्डेय,शिव मगल,संजय दुबे,राम लगन मौजूद रहे।