ओबरा विधायक संजीव कुमार गोड ने किया वृक्षारोपण
डाला(नीरज भाटिया)-वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत डाला वन क्षेत्र के धौटा टोला मे ओबरा विधान सभा क्षेत्र के विधायक संजीव कुमार गोड ने वृक्षारोपण के बाद कहा कि मानव जीवन का आधार वृक्ष हि होते है।ओबरा वन प्रभाग क्षेत्र के डाला वन रेंज में वन महोत्सव कार्यक्रम एक जुलाई से सात जुलाई तक क्षेत्र मे पौधा रोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है।जिसके तहत आज ओबरा विधायक संजीव कुमार गोंड के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर विधायक संजीव कुमार गौड़ ने बताया कि वृक्ष

मानव जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है जिसके बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है मानव जीवन का आधार वृक्ष हि होता है। इसलिए जंगल जमीन, गांव गिराव के क्षेत्रों में हर साल इन दिनों वृक्ष लगाने चाहिए हर व्यक्ति एक एक वृक्ष का संकल्प ले ले तो अपने क्षेत्र को हरा-भरा किया जा सकता है इस मौके पर ओबरा वन प्रभाग के डीएफओ प्रखर मिश्रा ने बताया कि डाला वन रेंज में दो लाख अस्सी हजार पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है गत वर्ष एक लाख बत्तीस हजार पौधे लगाए गये थे। आज डाला वन रेंज के धौटा टोला मे एग्यारह हजार पौधा रोपण किए जा रहे है। जिसकी शुरुआत ओबरा विधायक संजीव कुमार गौड़ के द्वारा किया गया। इस मौके पर डाला वन रेंजर अनिल सिंह, वन दरोगा दिनेश यादव,रमपती दुबे,राम नगीना, देवी प्रसाद के साथ साथ मौजूद लोगो ने भी पौध रोपड किया गया ।