सोनभद्र

ग्राम प्रधान ने चेताया गेट नही खुलेगा तो होगा प्रदर्शन

एक किलोमीटर जाने के लिए 10 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त@sbnlive.net) डोडहर ग्राम प्रधान भागीरथी ने एनटीपीसी रिहंद पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगा कर कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा आवासीय परिसर के तीन गेटो में से केवल डोडहर गेट ही बंद क्यो किया गया अब तो लाकडाउन भी खत्म हो चुका है एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा उक्त गेट को खोल देना चाहिए ग्रामीणों को बैंक,पोस्ट आफिस आदि जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कई बार प्रबंधन को गेट खोलने का आग्रह भी किया गया परन्तु प्रबंधन ने एक न सुनी।एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा जल्द डोडहर गेट नही खोला गया तो आक्रोशित ग्रामीण एनटीपीसी के आवासीय परिसर के तीनों गेट पर धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे।

एनटीपीसी आवासीय परिसर से डोडहर गांव की ओर जाने वाला गेट बंद हो जाने से ग्रामीणों को मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है।बैंक,डाक खाना, चिकित्सालय,गैस एजेंसी आदि के लिए ग्रामीणों को 10 किलोमीटर का जंगली सफर तय करना पड़ता है जबकि डोडहर गेट से केवल एक किलोमीटर का ही सफर है।ग्रामीणों ने पिछले कई दिनों से ग्राम प्रधान भागीरथी के साथ मिलकर उक्त गेट को पुनः खुलवाने के लिए एनटीपीसी प्रबन्धन व स्थानीय पुलिस से भी गुहार लगायी थी लेकिन गेट को खोलने में सहमति नही बनी और डोडहर गेट नही खोला गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App