20 लाख के शराब के साथ 2 अंतरप्रांतीय तस्कर को स्वाट,एसओजी टीम व चोपन पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोनभद्र (नौशाद अन्सारी/गुड्डू मिश्रा) 20 लाख के शराब के साथ 2 अंतरप्रांतीय तस्कर को स्वाट ,एसओजी टीम व चोपन पुलिस ने किया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव को सूचना प्राप्त हो रही थी कि हरियाणा से अवैध शराब ले जाकर सोनभद्र के रास्ते होते हुये बिहार ले जाकर बेची जा रही है।इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिये स्वाट प्रभारी प्रवीण सिंह,एसओजी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह,चोपन एसएचओ नवीन तिवारी,चोपन एसएसआइ अवधेश यादव के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी थी।
यह टीम चोपन मे वांछित अपराधियों की धड़ पकड़ हेतु मौजूद थी।इस टीम को बजरिये मुखबिर के द्वारा सूचना मिला के 2 तस्कर डीसीएम मे अवैध शराब लेकर चोपन के तरफ आ रहे है अभी चोपन के गुरमा रोड के पास है।इस सूचना पर कारवाइ करते हुये 2 व्यक्तियों को डीसीएम ट्रक के साथ अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया गया।पकडे गये तस्कर का नाम चांद राम पुत्र धरम सिंह निवासी ग्राम गन्नौर सोनीपत हरियाणा,पवन जाट पुत्र राज सिंह निवासी गन्नौर सोनीपत हरियाणा है।कुल 260 पेटी अवैध शराब कुल 2340 लीटर बरामद किया गया है।जिसकी कीमत 20 लाख है।डीसीएम ट्रक को सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
20 लाख के अवैध शराब का खुलासा करने वाली टीम मे स्वाट प्रभारी प्रवीण सिंह,एसओजी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह,चोपन एसएचओ नवीन तिवारी,चोपन एसएसआइ अवधेश यादव,कांस्टेबल जितेन्द्र पांडेय, जगदीश मौर्या,जितेंद्र यादव,हरिकेश यादव, रितेश पटेल,रितिक सिंह,दिलीप कश्यप,प्रकाश सिंह,सौरभ राय,अमित सिंह,अश्वनी सिंह,अनूप सिंह,प्रमोद यादव शामिल थे।