जिला कृषि अधिकारी के विरोध में दुकानदार हुए लामबंद
दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) जिला कृषि अधिकारी पियूष राय के शोषणकारी रवैये से आजिज बीज दुकानदार मंगलवार को भड़क गये| अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर आरोपित अधिकारी के खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर लामबंद हो गये| पुरे प्रकरण को समझने के लिए विधायक हरिराम चेरों ने दुकानदारों के प्रतिनिधिमंडल एवं कृषि अधिकारी को तलब किया था| आरोप प्रत्यारोप के बीच कई बार माहौल तल्ख होने से बचा| घंटों हो हंगामे के बाद विधायक ने हाल फिलहाल कुछ दुकानदारों से वसूले गये लाखो रूपये वापस करने के लिए आरोपित अधिकारी को चौबीस घंटे का वक्त दिया|
चेताया कि यदि रुपया वापस नहीं हुआ तो वे संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई कराने को बाध्य होगे|मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय के आने की भनक ने बीज विक्रेताओं को लामबंद कर दिया| अपने छोटे बड़े प्रतिष्ठानों को बंद कर लोग कृषि बीज दुकानदार संघ के अध्यक्ष नन्द लाल के अगुवाई में डाक बंगले में जुटे|
दुकानदारों ने विधायक के सामने जिला कृषि अधिकारी को इंगित करते हुए कहा कि दुकान का लाइसेंस निरस्त करने,नकली बीज बेचने,अभिलेखी लिखापढ़ी की धमकी देकर दुकानदारों से जबरिया वसूली करने का आरोप लगाया| कचनरवा के एक दुकानदार ने बिलखते हुए बताया कि बीते शुक्रवार को वे अचानक उसके दूकान पर पहुंचे| पुलिस महकमे की तरह उन्होंने पुरे घर की तलाशी ली| इसके बाद उसके दूकान में रखे तमाम बीजो को प्रतिबंधित एवं नकली बताते हुए कारवाई का धौंस जमाने लगे| तब तक धमकाते रहे,जब तक उनके सहयोगी तक तीस हजार रूपये नहीं पहुंच गये|
इसी तरह एक अन्य दुकानदार ने बताया कि उसके दूकान के कई बीजो का सैंपल लेने के बाद पचास हजार रूपये की मांग की गई| इसी तरह एक बभनी क्षेत्र के एक दूकानदार ने फफकते हुए आरोप लगाया कि बीबी की तबियत खराब थी,इसी बीच दुकान पर पहुंचे अधिकारी ने तमाम तरह की कारवाई की धमकी देते उससे पच्चीस हजार रूपये की वसूली की| इसी तरह के आरोप कई दुकानदारों ने आरोपित अधिकारी के सामने बकायदे कैमरे पर बयान किया| काले कारनामों की पोल खुलने के बाद जब विधायक ने आरोपित का पक्ष जानना चाहा,तो वे सभी आरोपों की सिरे से खारिज कर दुकानदारों पर ही प्रतिबंधित बीजो को बेचने का आरोप लगाने लगे| इसको लेकर अचानक सभी दुकानदार भडक गये| किसी तरह विधायक ने डांट डपट कर आक्रोशित दुकानदारों को शांत किया|दुकानदारों से अवैध वसूली के रुपया वापस करने के आश्वासन पर शांत हुआ माहौल
लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में घंटो हो हंगामे के बाद विधायक हरिराम चेरों ने तल्ख शब्दों में जिला कृषि अधिकारी को सप्ताह भर के अंदर दुकानदारों से वसूले गये लाखों रुपया चौबीस घंटे के अंदर वापस करने को कहा| संबंधित अधिकारी के मौन स्वीकृति के बाद दुकानदारों का आक्रोश कुछ शांत हुआ| विधायक ने चेताया कि यदि तय समयावधि के अंदर संबंधित को अवैध वसूली का रुपया वापस नहीं मिला,तो वे आगे कारवाई के साथ ही मामले को सदन में उठाने की हिदायत दी|