सोनभद्र
श्रावण मास के मद्देनजर शक्तिनगर थाना परिसर मे पीस कमेटी की मीटिंग हुइ
शक्तिनगर/सोनभद्र शक्तिनगर थाना परिसर मे श्रावण मास को देखते हुये पीस कमेटी की मीटिंग हुइ।क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा की अध्यक्षता मे हुइ पीस कमेटी की मीटिंग मे शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा,बीना चौकी इंचार्ज अभिनव वर्मा मौजूद रहे।मीटिंग मे क्षेत्राधिकारी पिपरी ने कहा के श्रावण मास मे कांवड़ यात्रा इस महामारी में न निकाले।मंदिर मे भीड़ न रहे।
उन्होने कहा के श्रावण मास मे मंदिर के बाहर पुलिस के जवान की तैनाती होगी।साथ ही लोगो को मास्क लगाकर घर से निकलने का हिदायत दिया गया।लोगो मे करोना को लेकर बैठक में जागरूकता देखी गइ।इस मौके पर क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।