सोनभद्र
चोरी की योजना बनाते 3 आरोपियो को मिथिलेश मिश्रा ने भेजा सलाखों के पीछे
शक्तिनगर/सोनभद्र चोरी की योजना बनाते 3 आरोपियो को मिथिलेश मिश्रा ने भेजा सलाखों के पीछे।शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने बजरिये मुखबिर की सुचना पे चोरी की योजना बनाते हुए 3 अभियुक्त शक्ति कुमार पुत्र मिठाई लाल निवासी बस स्टैण्ड स्वीपर मुहल्ला,कमल किशोर उर्फ बाबू पुत्र कमलेश्वर पटेल निवासी खड़िया बाजार व अभिषेक तिवारी पुत्र नागेन्द्र निवासी पलौंधा थाना चिनारी रोहतास बिहार को पीडब्लूडी मोड़ लोक निर्माण कार्यालय चिल्काटाड़ से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 67/2020 धारा-401 भादवि व मु0अ0सं0 68/2020,69/2020 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।