वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) विकास खंड नगवा मे प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्हौरा के बच्चों को शनिवार के दिन खंड शिक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार दुबे जी के द्वारा पुस्तक वितरण किया गया।जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया पुस्तक वितरण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमाकांत पांडे शिक्षा मित्र प्रेम शंकर शुक्ला एवं एसएमसी के सभी सदस्य गण तथा अन्य अभिभावक गण उपस्थित थे। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने सब को संबोधित करते हुए कहा कि पुस्तक प्राप्त हो जाने पर बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने में बहुत ही सुविधा प्राप्त होगी और अध्यापकों के द्वारा आनलाइन शिक्षा कराने में मदद मिलेगी।