ग्रासिम द्वारा किया गया ‘‘महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
रेनुकूट/सोनभद्र(जी.के.मदान)
ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के ईकाई प्रमुख एस0एन0शास्त्री एवं मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह की देख-रेख में संचालित कार्यकम ‘‘कोरोना (कोविड-19) नामक संक्रामक महामारी से बचाव’’ हेतु विभिन्न प्रकार के कार्य किये जा रहे है, जिसके अंतर्गत देष-विदेश में फैले कोरोना (कोविड19) नामक संक्रामक महामारी से बचाव संस्थान की आपदा प्रबंधन की टीम बढ़-चढ़ कर कार्य कर रही है।उक्त की कड़ी में संस्थान के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामसभा बभनडीहा विकास खण्ड म्योरपुर में आज 26 जून (शुक्रवार) को एक महिला स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त दोनों शिवरों में ग्रासिम इण्डस्ट्रीज के स्वास्थ्य विभाग की टीम व उक्त स्थानीय ग्रामसभा बभनडीहा एवं मॉं मैत्रायनी इण्टर कालेज म्योरपुर के अध्यापक दया शकर सिंह अलावा उक्त विद्यालय के कुमारी सोन कुॅंवर – कप्तान (कब्ब्डी) एवं उक्त स्कूल के सीमा, कलावती,पूनम के संयुक्त प्रयास से सभी महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार के बारे में जागरुक किया गया तथा ‘‘कोरोना (कोविड-19) नामक संक्रामक महामारी से बचाव’’ हेतु विभिन्न प्रकार के उपायों के बारे में भी जागरुक किया गया। उक्त शिविर में ग्रासिम इण्डस्ट्रीज के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महिलाओं के लिये आयरन, कैल्सियम की दवा तथा सिनेटरी पैड के अलावा कार्यक्रम में उपस्थित उक्त ग्रामसभा के करीब 75 लोगों में कपड़े द्वारा निर्मित फेश मास्क का भी वितरण किया गया।संस्थान द्वारा किये गये इस प्रकार के कार्यक्रम से उपस्थित सभी ग्रामीणजनों में काफी खुशी दिखायी दी तथा सभी ने कम्पनी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के वरिश्ठ ग्रामीण विकास अधिकारी अमर सिंह द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।