बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) पिपरी पावर हाउस से म्योरपुर , नधिरा , रायकालोनी , बभनी के सब स्टेशनों में पहुँचने वाली 33 हजार की एचटी लाइन सहित गाँवो में दौड़ाई गयी 11 हजार की लाइन बेपटरी हो गयी है। जर्जर उपकरण, ओवर लोड की समस्या , बरसात , हवा , पानी, तूफान, आकाशिय बिजली से आएदिन फाल्ट दर फाल्ट से सैकड़ो गाँवों में बिधुत आपूर्ति मुसीबत बनी हुई है। बिभागीय शिथिलता के कारण सरकार द्वारा जारी निर्देश 18 घण्टे बिधुत आपूर्ति का दावा हवाहवाई साबित हो रहा है। विभागीय कर्मियों की माने तो पिपरी से बीजपुर तक ग्रामीण इलाके में मकड़ी के जाल की तरह फैलाए गए सैकड़ो किलो मीटर के एरिया में तार पोल सहित तमाम उपरण जर्जर हो चुके हैं। मानक के बिपरीत लगाए गए जर्जर उपरण ओवर लोड के कारण ट्रिप होने से हर 10 मिनट पर आपूर्ति में बाधक बने हुए हैं। इसी बीच बरसात और हवा ,तूफान पेड़ पौधे के कारण आएदिन फाल्ट दर फाल्ट से लाइन मैन सहित विभागीय अधिकारी भी उब चुके हैं। उपभोकताओ का आरोप है कि सुबह फाल्ट ठीक होता है तो शाम को पुनः फाल्ट होने की जानकारी दी जाती है कभी कभी रात 12 बजे तक फाल्ट को ठीक करने के लिए लाइन मैन सहित जेई जंगलो की खाक छानते रहते हैं। बावजूद पूरी रात कभी भी बिजली नही रहती। कभी कभी तो चार पाँच दिन तक बिजली गायब रहने से घरेलू उपकरण , मोबाइल कई दिनों तक बन्द पड़े रहते हैं। अनेक बार शिकायत के बावजूद तमाम समाचार पत्रों में खबर छपने का असर न तो सरकार पर है और नहीं यूपीपीसीएल के उच्चाधिकारियों पर और न हीं वोट लेने वाले नेताओं पर पड़ रहा है।