सोनभद्र

पहली बारिश में ही विद्यालय की बाउंड्री वॉल हुई ध्वस्त

विंढमगंज /सोनभद्र( राम आशीष यादव)

विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत नवसृजित ग्राम पंचायत धरतीडोलवा में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम की बाउंड्री वॉल बीती रात तेज बारिश के कारण लगभग 60 फिट दीवाल धराशाई होकर गई जिसके कारण विद्यालय असुरक्षित के साथ-साथ बाउंड्री वॉल से सट्टे बना विद्यालय भवन भी क्षतिग्रस्त होने की पूरी संभावना हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड बॉर्डर पर वसा धरतिडोलवा ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालय प्रथम की बाउंड्री वॉल बीती रात तेज बारिश होने के कारण ध्वस्त हो गई मौके पर पहुंचे विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता व प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र पासवान ने विद्यालय के गिरे हुए बाउंड्री वाल का मौका मुआयना कर संबंधित अधिकारियों को सेल फोन पर अवगत कराया तथा कहा कि विद्यालय की बाउंड्री वाल लगभग 60 फीट गिर गया है तथा इसके गिरने के दौरान इससे सटे आगे की बाउंड्री वॉल लगभग 40 फीट और क्रैक कर गया है वह कभी भी गिर सकता है। बाउंड्री वॉल गिर जाने के कारण विद्यालय असुरक्षित हो गया है साथ ही साथ इस विद्यालय से सटे भवन भी भविष्य में क्षतिग्रस्त होने की पूरी संभावना बढ़ गई है वर्तमान समय में जहां कोरोनावायरस के मद्देनजर विद्यालय पूरी तरह से बंद है नहीं तो विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता था विद्यालय प्रांगण को सरकार के दिशा निर्देश पर जहां सारी सुख सुविधाओं से परिपूर्ण करने की योजना बनाकर काम हो रहे है। वहीं बीती रात्रि बारिश के कारण बाउंड्री वॉल गिर जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।अगर तत्काल में इस बाउंड्री वाल को नए सिरे से निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो विद्यालय में लगे वाटर सोलर सिस्टम कुर्सी टेबल के साथ-साथ विद्यालय के समस्त अभिलेख के रखरखाव में भी अब काफी परेशानी उठाना पड़ सकता है।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App