दुद्धी,सोनभद्र। अमवार चौकी क्षेत्र के कोरची गाँव के जर्जर पुलिया और वन मार्ग होते हुए जो छतीसगढ़ राज्य में बालू खनन के लिए गाड़ियां चलाई जा रही है। वाहनों को रोकने के लिए जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र से मांग किया गया था, परन्तु कोई कार्रवाई का पता नहीं चलने के वजह से आज मंगलवार को ग्रामिणों द्वारा गाड़ियों को रोका गया परन्तु मेठ और गाड़ियों के ड्राइवरों के दबंगई के वजह से गाड़ियों का प्रचलन नहीं रुक सका जबकि ग्रामीणों के लिए एक मात्र संसाधन हैं।
पुलिया टुटने के बाद ग्रामीणों को दवा इलाज के अभाव में मौतों को गले लगाना पड़ सकता है। गाड़ियों के प्रचलन रोकने के लिए ग्राम प्रधान गम्भीरा प्रसाद केसोसरन पुर्व प्रधान कोरची रामा इकबाल नन्दलाल बी डी सी सदस्य नरेश भुइयां राजू भुइयां सहित कई लोग उपस्थित रहे।