हाथीनाला से अनपरा तक सड़क की दुर्व्यवस्था पर गुस्साये काग्रेस कार्यकर्ता जताया विरोध
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) नेशनल हाईवे वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर पर विद्यमान सड़क जो मुर्धवा से लेकर पिपरी तक तालाब एवं बड़े-बड़े गढ्ढो मे पूरी तरह से परिवर्तित हो चुकी है जिसमें आए दिन भीषण दुर्घटना होने की पूरी पूरी संभावना बनी हुई रहती है यहां तक कि प्रतिदिन कई भारी वाहनों की मशीनरी इस तालाब और भारी-भारी गढ्ढों से गुजरते हुए उनकी मशीनरी को टूटती फूटते तथा गिरते पत्ते तमाम राहगीरों की समस्यायों की पीड़ादायक निरूत्तरित ह्रदयविदारक निरूत्तरित स्थितियां परिस्थितियां देख राहुल प्रियंका गांधी सेना के जिलाध्यक्ष माननीय वीके मिश्रा के नेतृत्व में प्रत: साढ़े दस बजे से दोपहर ग्यारह बजे तक जगह-जगह स्थित कई स्थानों पर विद्यमान जानलेवा गढ्ढों के सामने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ खड़े होकर शासन प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, योगी-मोदी सरकार के खिलाफ बीच सड़क पर स्थित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शीघ्रात शीघ्र सड़क निर्माण हेतु जमकर नारेबाजी करते हुए मांग किया कि जल्द से जल्द हाथीनाला से लगायत अनपरा तक सड़क मरम्मत कराने की पुरजोर मांग किया राहुल प्रियंका गांधी सेना के जिलाध्यक्ष वीके मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द चौबिसों घंटे चालू इस नेशनल हाइवे की स्थाई मरम्मत नहीं कराई जाती है तो कांग्रेस जन अनिश्चितकालीन अनशन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया।उपरोक्त कार्यक्रम में रेनूकूट कांग्रेस के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह,किसान कांग्रेस के कोआर्डिनेटर राजपति साहनी , रामानंद राय, संजय मौर्या, मोहम्मद आदिल,फैयाज खान,आशुतोष राय,सीमा सिंह,संगीता सिंह, विनोद शर्मा,बचाऊ शर्मा,दुलारे,मोनू सिंह,राजन चंद्रवंशी,सोनू साहनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।