सिंगरौली

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 महिलाएं झुलसी

घोरावल/सोनभद्र (अनुराग कुमार) आज बारिश के दौरान कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग गांवों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कुल 6 महिलाएं झुलस गयीं।बहेरी ग्राम पंचायत के मोहिनी गांव में बिजली गिर पड़ी,जिसकी चपेट में आकर एक ही परिवार के चार सदस्य झुलसकर अचेत हो गए।परिवार के मुखिया सोहनलाल ने बताया कि उनकी बहू तारा देवी (40), बहू शोभकुमारी (22), नातिन गुड्डन (14) और नातिन अतवारी (15) अचेत हो गई।एम्बुलेंस द्वारा चारो को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।वहीं दूसरी घटना कड़िया गांव की है, जहां धर्मावती (45) पत्नी गनेश घर के ओसार में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मामूली रूप से झुलस कर अचेत हो गई।वहीं तीसरी घटना में तेंदुआ निवासी शीला (20) पुत्री हरिशंकर रसोई का काम करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई, जिसे एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया।सभी खतरे से बाहर बताएं गए हैं।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App