प्रदेश

विश्वकर्मा महासभा ने बाल श्रम पर चिंता जताते हुये बाल श्रम निषेध दिवस मनाया

 

आल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बचपन बचाओ विषय पर वेबिनार संपन्न हुइ।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने बाल श्रम पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा पूरी दुनिया में बाल मजदूरी पर रोक न लगा पाने को लेकर गंभीर चिंताये है।भारत समेत कइ देश मे असंगठित क्षेत्र में बाल मजदूरी एक विकट समस्या बन गई है। सरकार के विभिन्न कार्यक्रम एवं मौजूदा कानून भी अप्रभावी होकर दम तोड़ रहे हैं।बाल श्रम हमारे देश और समाज के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण गंभीर विषय है।बाल मजदूरी को जड़ से उखाड़ फेंकना गंभीर चुनौती बन गई है क्योंकि अधिकतर माता-पिता परिस्थितिजन्य कारणों से बच्चों से काम करवाने को मजबूर है।इसके साथ ही माफिया और बड़े लोगों ने भी बाल मजदूरी को व्यापार बना लिया है जिसके कारण दिन प्रतिदिन हमारे देश में बाल श्रम बढ़ता जा रहा है और बच्चों का बचपन खराब हो रहा है। इससे देश के विकास में बाधाएं उत्पन्न हो रही है। बाल श्रम हमारे समाज के लिए कलंक बन चुका है। यूनिसेफ के अनुसार बच्चों का नियोजन इसलिए किया जाता है क्योंकि उनका आसानी से शोषण किया जा सकता है। बच्चे अपनी उम्र के अनुरूप कठिन काम जिन कारणों से करते हैं उनमें आम तौर पर गरीबी है ।लेकिन इसके बावजूद जनसंख्या विस्फोट, सस्ता श्रम, उपलब्ध कानूनों का प्रभावी ढंग से लागू नहीं होना ,बच्चों को स्कूल भेजने में असमर्थ माता-पिता ऐसे अनेक कारण बाल मजदूरी के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने बताया कि चौथे वैश्विक सम्मेलन में 190 देशों के करीब 2000 प्रतिनिधियों ने 2025 तक बाल मजदूरी को पूरी तरह मिटाने का संकल्प लिया था, लेकिन यह लक्ष्य करीब-करीब असंभव सा है। क्योंकि बाल मजदूरी मिटाने वाली आमूलचूल बदलाव की प्रभावी प्रक्रिया नदारद है। युद्ध, प्राकृतिक आपदा ,महामारी ,बीमारी, भुखमरी, बेरोजगारी, पलायन और विस्थापन ने हालात और पेचीदा कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन आईएलओ के मुताबिक दुनिया में इस समय लगभग 15 करोड़ बाल मजदूर हैं। एक सर्वे के मुताबिक भारत में लगभग एक करोड़ 30 हजार से ज्यादा बाल मजदूर काम कर रहे हैं ।इनमें सबसे ज्यादा बाल मजदूर बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान ,मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में है ।जिनमें 80 फ़ीसदी बाल श्रमिक ग्रामीण इलाकों से हैं 14 से 17 वर्ष के 63 फीसदी बच्चे खतरनाक कल कारखानों और व्यवसाय में लगे हैं । इस कलंक के खात्मे के लिए सरकार और समाज को मिल कर काम करना होगा। वेबिनार में भाग लेने वाले लोगों में प्रमुख रूप से सर्वश्री श्रीकांत विश्वकर्मा डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा नंदलाल विश्वकर्मा सुरेश शर्मा एडवोकेट दीनदयाल विश्वकर्मा कालिका विश्वकर्मा जितेंद्र विश्वकर्मा राहुल विश्वकर्मा रमेश विश्वकर्मा लोचन विश्वकर्मा अजय विश्वकर्मा सुरेश विश्वकर्मा महेंद्र विश्वकर्मा बृज मोहन प्रसाद विश्वकर्मा आदि लोग थे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
श्री अनंत पद्मावती सेवा आश्रम परिसर में निःशुल्क चिकित्सा सेवा का आयोजन किया गया। शराब तस्करी-आग लगी ट्रक में भूसी के नीचे पुलिस ने बरामद की लाखों के शराब की पेटी विवाहिता का शव टंकी में मिलने से सनसनी तेज आंधी पानी के साथ पड़े ओले तैयार फसल हुए बर्बाद किसानों की बढ़ी चिंता अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने किया गिरफ्तार दुल्हन करती रही मंडप मे दूल्हे का इंतजार नही आयी बारात बाइक बिजली के खंभे से टकराई दो लोग घायल, गंभीर सिविल बार का चुनावी कार्यक्रम घोषित, 3 को होगा मतदान दुद्धी-हाथीनाला के जंगल में धू-धू कर जला ट्रक सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव
Download App