सिंगरौली
डीएम व एसपी ने घटनास्थल का किया दौरा, तीन पर एफआईआर दर्ज
दुद्धी, सोनभद्र -(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) कनहर पुल के निकट चल रहे कोरगी बालू साइट के पास कनहर नदी के बीच में शुक्रवार को एक शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एक पखवारे के भीतर दोनों बालू साईडों पर बारी बारी शव मिलने की खबर से प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप मच गया।जिसके बाद जिलाधिकारी एस राजलिंगम व एसपी श्रीवास्तव ने शुक्रवार की दूसरी पहर घटनास्थल पर पहुंचकर,पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये।पुलिस नेे मृतक की शिनाख्त गोरख सिंह 40 वर्ष पुत्र मदन सिंह गोंड़ निवासी पिपरडीह दुद्धी के रूप में की।इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता मदन सिंह गोंड़ की तहरीर पर बालू साईड इंचार्ज पुष्पेन्द्र सिंह समेत तीन लोगों को नामजद करते हुए, एफआईआर दर्ज की है।